सोमवार को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ मंदिर निर्माण का संकल्प पूर्ण होगा। अयोध्या और आसपास के सभी स्थानों पर माहौल राममय हो रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे प्रभु राम 14 वर्ष के वनवास से लौट कर आ रहे हैं। भव्य उत्सव का प्रसंग है। संपूर्ण देश में खासकर हिंदी भाषी राज्यों में बाजारों में राम पताकाएं, झंडे, बैनर, होर्डिंग से सज गए हैं। मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या में पहले से वृध्दि हो गई है। सभी 22 जनवरी को भव्य रूप में मनाने में लगे हैं। आडवाणी जी की रथ यात्रा, शिला पूजन और कारसेवा के वक्त जो माहौल प्रभु राम के प्रति जाग्रत हुआ था, वैसा ही परिदृष्य अब मंदिर निर्माण के वक्त देखने को मिल रहा है। इंदौर में भी रामनवमी, हनुमान जयंती, शनि जयंती, शरद पूर्णिमा और दीपावली के बाद अन्नकूट जैसे भोजन भंडारे के भव्य आयोजन होते हैं। 22 जनवरी को इंदौर में भी कई स्थानों पर भव्य पूजन, आरती और भोजन प्रसादी के आयोजन होंगे, जिसके पोस्टर, बैनर नगर में कई स्थानों पर लगे हैं। इंदौर उज्जैन रोड पर तराना गांव में स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद गांव में करीब 3000 लोगों का भोजन प्रसादी का आयोजन किया आएगा।
Posted inNational