आज दिनांक – 19 जनवरी 2024 को भारत ज्ञान विज्ञान समिति के 11 वीं राष्ट्रीय सम्मेलन जो दिनांक – 19 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक धनबाद के हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में आयोजन में आज पहला दिन भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता प्रो .प्रभात पटनायक उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहें की लोगों को जब तक क्रय करने की शक्ति प्रदान नही करता तब तक देश की आर्थिक ढांचा में कोई सुधार नहीं हो सकता , पूंजी वादी व्यवस्था में बेरोजगारी बड़े पैमाने पर बढ़ती है जब की समाजवादी व्यवस्था में सबके हाथों में काम मुहैया कराती है । उन्होंने आगे कहा कि देश में पांच बिंदु पर काम करना चाहिए ।जिसमें संवैधानिक अधिकार हो । पहला काम का अधिकार, शिक्षा का अधिकार , भोजन का अधिकार , स्वास्थ्य का अधिकार , पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा का अधिकार सभी को मिलना चाहिए । जो इस पूंजी वादी व्यवस्था में संभव नहीं है । हमें एक बेहतर समाज व्यवस्था कायम करने के लिए संघर्ष करना होगा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी , स्वागत भाषण में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर काशी नाथ चटर्जी , डॉ. दिनेश अब्रोल , समीर दास , डॉ.सब्यसाची चटर्जी , प्रो.अनिता रामपाल , अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क के महासचिव आशा मिश्रा , भारत ज्ञान विज्ञान समिति के अध्यक्ष डॉ. सी.रामकृष्णन , राष्ट्रीय कोषध्यक्ष डॉ. ओ.पी.भूरेठा ,डॉ.सुनील सिन्हा , डॉ. श्रीकांत ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के प्रांतीय अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे । उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सी.रामकृष्णन ने किया जबकि संचालन ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य महासचिव विश्वनाथ सिंह , राज्य उपाध्यक्ष हेमंत कुमार जायसवाल द्वारा किया गया । प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के अग्रसेन भवन से।
Posted inJharkhand