पांडवेश्वर के ब्लॉसमिंग एंजल्स यूनाइटेड स्कूल को सीबीएसई बोर्ड की मान्यता मिलने पर स्कूल के विद्यार्थियों उनके अभिभावकों समेत प्रबंधन में काफी उत्साह है। जिस अवसर पर शुक्रवार को स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर उत्साह मनाया गया। स्कूल के डायरेक्टर चंचल चक्रवर्ती ने बताया विद्यालय की शुरुआत अप्रैल 2018 में हुई थी। काफी प्रयास के बाद अब जाकर स्कूल को आधिकारिक स्वीकृति मिली है। कहा स्कूल शुरुआत से ही योग्य शिक्षकों के माध्यम से यहां के विद्यार्थियों को समुचित ज्ञान देने को प्रयासरत रहा है। हम केवल विद्यार्थियों को ज्ञान ही नहीं बल्कि उनके अभिभावकों के विश्वास पर भी खरा उतरने का प्रयास करते है। विद्यालय में विद्यार्थियों की पढ़ाई से संबंधित हर एक अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध है। फीस भी काफी काफी कम है ताकि हर वर्ग के लोग अपने बच्चे का दाखिला करा पाए। विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं है। स्कूल 21 वीं सदी में एक आशाजनक भविष्य के लिए मार्ग तैयार करने को प्रतिबद्ध है। स्कूल विद्यार्थियों को ऊंची उड़ान भरने तथा उनके सपनों को पूरा करने के लिए हर दिन उत्साहपूर्वक तरीके से काम करते है। सीबीएसई द्वारा प्रदान किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार पाठ्यक्रम में आयु उपयुक्त और अनुकूलित पाठ शामिल किए गए है। स्कूल प्रबंधन का प्रयास आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा।
Posted inWEST BENGAL