नगर के स्वामी विवेकानंद बाल विद्या निकेतन मोहनपुरा जोड़ शमशाबाद में पद ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं को विभिन्न पद प्रदान किए गए। वहीं कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक धनेश कुमार पाठक के द्वारा बताया गया की विद्यालय में होने वाली गतिविधियां जैसे सांस्कृतिक, खेल, अकादमिक एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जाती हैं । एवं समय-समय पर विद्यालय द्वारा इन गतिविधियों के लिए नगर का प्रतिनिधित्व भी किया है। इन कार्यों को उत्तम बनाने के लिए विभिन्न पदों पर शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को विद्यमान किया गया। विद्यालय में हाउस सिस्टम को सरल बनाने के लिए चारों हाउस आजाद हाउस, भगत हाउस, महाराणा प्रताप हाउस एवं विवेकानंद हाउस के हाउस शिक्षकों एवं कैप्टन तथा वाइस कैप्टन को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की बाल कैबिनेट का भी गठन किया गया जिससे विद्यालय की सभी गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो सके एवं छात्र-छात्राओं में नेतृत्व की क्षमता बढ़ सके। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्रों अंजू धाकड़ एवं हर्षिता राजपूत द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्री धनेश पाठक जी के अलावा माखन सिंह राजपूत, भारती राजपूत, शैलेंद्र सिंह राजपूत, संतोष धाकड़, अक्षांश सक्सेना, प्रदीप धाकड़, धूप सिंह राजपूत, पहलवान धाकड़, जितेंद्र धाकड़ एवं अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh