पलामू।पंडवा प्रखंड अंतर्गत पंडवा पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र ठाकुर ने ठंढी को मध्य नजर रखते हुए कहा कि पलामू की स्थिति ठंढ के कारण नाजुक हो गई है।सभी जीवन अस्त व्यस्त हो गई। पारा छः से नीचे चल रहा है साथ ही साथ सीत लहर का प्रभाव संपूर्ण जनमानस को ठिठुरने को बेबश करता है।इस स्थिति में अलाव ही एक मात्र व्यवस्था है जो ठिठुरते रक्त को गर्माहट प्रदान कर सकता है। साथ ही साथ सतेंद्र ठाकुर ने कहा कि जिला प्रसाशन व प्रखंड विकास पदाधिकारी से आग्रह होगा कि हर गाँव मे कम से कम दस जगहों पर अलाव की व्यवस्था करें।
Posted inJharkhand