बिहार की सियासत नए साल में नए-नए रंग दिखा रही है। पहले नीतीश कुमार के नाराज होने की अटकलें लग रही थीं। इसके बाद लोकसभा चुनाव की सीट शेयरिंग और आईएनडीआईए के घटक दलों के नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला बढ़ा। इसके बाद नीतीश को संयोजक बनाने को लेकर बयानबाजी हुई और एक बार फिर नाराजगी की अटकलें लगने लगीं। इस बीच मकर संक्रांति पर राबड़ी आवास पर लालू-नीतीश की मुलाकात दही-चूड़ा भोज पर मुलाकात हुई। इस बीच जदयू और राजद के नेताओं की ओर से दिए जा रहे सियासी बयानों से आईएनडीआईए में खटपट की अटकलों को फिर बल मिलने लगा। हालांकि, जदयू, राजद, कांग्रेस इन सभी के शीर्ष नेताओं ने अब तक महागठबंधन को एकजुट ही बताया है। बहरहाल, बिहार के ताजा बदलते घटनाक्रम के कारण सियासी अटकलें एक बार फिर तेज हुई हैं।
Posted inBihar