कोलकाता से अयोध्या जा रहा क्रूज बलिया जिले में सरयू नदी में फंस गया. जैसे ही इसकी सूचना प्रशासन को मिली तुंरत खलबली मच गई. आनन-फानन इसे निकालने का काम शुरू किया गया. करीब 30 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद इसे बाहर निकाला जा सका. 22 जनवरी को इस क्रूज का पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने वाले हैं. लेकिन अयोध्या पहुंचने से पहले क्रूज नदी में अटक गया, जिसके चलते इसके तय शेड्यूल में देर हुई. बताया जा रहा है कि गुरुवार को रास्ता भटक जाने के कारण कैटामारन इलेक्ट्रिक क्रूज (जलयान) बलिया के रेवती तिलापुर के सामने रेत में फंस गया. सरयू नदी में पानी कम होने के चलते क्रूज आगे बढ़ नहीं पाया. हालांकि, साथ चल रहे कर्मचारियों ने क्रूज को रेत से निकालने के लिए घंटों मशक्कत की, मगर कल शाम 6 बजे तक सफलता नहीं मिल पाई थी.
Posted inuttarpradesh
बलिया – कोलकाता से Ayodhya आ रहा Cruise बलिया की सरयू में फंसा 22 जनवरी को PM मोदी करेंगे …
