जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को पहले ही अधिवक्ता संघ की ओर से ई रिक्शा चालक एवं अंडर एज चालकों के खिलाफ वकील संघ पहले से ही इस बात की सूचना जिले के एसपी और डीएम से जांच करने की बात कही गई थी लेकिन जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं की जिसका खामियाजा वकीलों को भुगतना पड़ा वकील संघ ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि रोज बाइक चालको का थाना के सामने रोज हेलमेट चेक किया जाता है जबकि नाबालिक लड़के धड़ल्ले से ई रिक्शा टेंपो सब चला रहे हैं जिसके चलते यह सब घटना हो रही है फिलहाल वकील संघ ने कचहरी मुख्यालय में रोड पर जाम किया है और ओवर यह डीएम और सपा को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। वकील के परिवार को मुआवजा और एक उनके आश्रित को नौकरी की मांग की जा रही है और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए जिला प्रशासन को सबक लेने की बात कही जा रही है। बता दें कि वकील संघ अभी तक रोड पर जाम बनाए हुए हैं तथा स्पॉट पर डीएम और sp को बुलाकर अपनी मांग को मनवाने की बात लगातार कह रहे हैं वकील संघ ने कहा कि अगर हम सभी वकीलों की बात नहीं मानी जाती है तोलगातार धरना जारी रहेगा। बाईट— सीडीपीओ भभुआ बाईट—: वकील संघ अध्यक्ष बईट— वकील संघ सचिव
Posted inBihar