भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने युगांडा की राजधानी कंपाला में मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत-मालदीव संबंधों पर स्पष्ट बातचीत भी हुई। जयशंकर ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इस मुलाकात की जानकारी दी है। माना जा रहा है कि इस दौरान भारतीय सैनिकों के मालदीव से वापसी पर भी चर्चा हुई है। वर्तमान में भारत और मालदीव के संबंधों में भारतीय सैनिकों की वापसी का मुद्दा सबसे अहम है। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत को 15 मार्च तक अपने सैनिकों को वापस बुलाने की समय सीमा तय की है। जयशंकर ने एक पोस्ट में कहा कि मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर से भारत-मालदीव संबंधों पर एक स्पष्ट बातचीत हुई। साथ ही गुट निरपेक्ष देशों से जुड़े मुद्दे पर भी चर्चा की।
Posted inDelhi