भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ-साथ राम मंदिर के पक्ष में ऐतिहासिक साक्ष्य देने वाले जगतगुरु पद्म विभूषण रामभद्राचार्यजी का 75वां जन्मोत्सव भी अयोध्या में मनाया जा रहा है। 14 से 22 जनवरी तक अमृत महोत्सव के रूप में यह आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर भागलपुर की माधवी मधुकर झा अपनी प्रस्तुति देंगी। माधवी संस्कृत सहित कई भाषाओं में गायन करेंगी। वह अपने बैंड मधुरम बृंद के साथ 19 जनवरी को प्रस्तुति देने के लिए तैयार हैं।
भागलपुर – रामलला की जन्मभूमि पर संस्कृत भजन गाएंगी भागलपुर की माधवी मधुरम बृंद बैंड के साथ देंगी…
