ईरान के हमलों से नाराज पाकिस्तान ने भी बदले में एयरस्ट्राइक किया. इस काम के लिए उसने चीन में बने फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया. इसके अलावा इन फाइटर जेट्स से प्रेसिशन गाइडेड म्यूनिशन (PGM) बमों का इस्तेमाल किया है. ये हथियार अमेरिका के JDAM-ER की तरह है. ये सभी हथियार हवा से सतह पर मार करने वाले हैं. जानिए ईरान पर पाकिस्तान के हमले की पूरी कहानी… ईरान के हमले के बाद पाकिस्तान ने चीन में बने मानवरहित ड्रोन लूंग-2 (Loong-II) से पहले ईरान के आतंकी अड्डों की रेकी की. इस ऑपरेशन का नाम रखा ‘मर्ग बार सरमाचर’ यानी गुरिल्ला फाइटर्स की मौत. कई जगहों से रिपोर्ट ये भी है कि पाकिस्तान की इस हरकत से तेहरान बुरी तरह से नाराज है.
Posted inNational