दरअसल दियारा इलाके में विभिन्न तरह के अवैध कार्य और जमीन कब्जा करने को लेकर विवाद चलता आ रहा है।गंगा पार होने की स्थिति में पुलिसिया कार्रवाई त्वरित गति से नहीं हो पाती थी जिसकी वजह से अपराधियों ,अवैध हथियार और शराब तस्करों का मनोबल ऊंचा रहता था।वहीं इस परिस्थिति से निपटने के लिए और दियारा इलाके में अपराधियों के मंसूबे को ध्वस्त करने के लिए मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर दियारा के सामुदायिक भवन में एसटीएफ कैंप स्थापित किए गए हैं।वहीं आज मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी , एएसपी अभियान कुणाल ,मुख्यालय डीएसपी आलोक कुमार रंजन और एसटीएफ जमालपुर के पुलिस उपाधीक्षक के साथ इसका निरीक्षण किया गया तथा जवानों और अधिकारियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसके लिए निर्देशित भी किया।वहीं इस कैंप का संचालन सदर डीएसपी राजेश कुमार के देखरेख में होगा जबकि जिला और एसटीएफ के दो पदाधिकारी और 30 तैनात रहेंगे।
Posted inBihar