पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के बीच भगवान राम की जिंदगी से जुड़ी चर्चा पर बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो ‘Dil se with Kapil Sibal’ यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. कपिल ने फारूक से खास बातचीत में देश के देश के तमाम मसलों पर राय जानी. दोनों ने भगवान राम के जीवन पर भी बात की. फारूक अब्दुल्ला के साथ चर्चा में कपिल सिब्बल कहते हैं कि आपने यह भी कहा कि भगवान राम, हमारे भी भगवान हैं. इस पर फारूक कहते हैं कि मैं ये बात बार-बार कहता हूं. पाकिस्तान में मौलाना इसरार थे. उनकी कुरान की तर्ज पर 60 किताबें हैं. उसमें उन्होंने दो शख्सियत के बारे में लिखा है. एक- भगवान राम और दूसरे- गौतम बुद्ध. दोनों बादशाह (राजा) थे. लेकिन उन्होंने बादशाह पद ठुकरा दिया और कहा कि हमें लोगों को सच्चाई का रास्ता दिखाना है. उस रास्ते पर पहले वे खुद चले.