ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी और फिर भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद प्रीतम लोधी ने बुधवार को ग्वालियर में ओबीसी महासभा की सदस्यता ली, इस दौरान फिर प्रीतम लोधी के बोल उस वक्त बिगड़ गए,जब उनका गुस्सा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के लिए फूटा, और वह कहते हुए नजर आए की “वह धीरेंद्र शास्त्री कहीं मेरे सामने मुझे मिल गया तो उसका पेंट गीला हो जाएगा, वह जनानो की तरह बोलता है, हिजड़ो की तरह ताली पीट-पीटकर बातें करता है…प्रीतम लोधी कोई अंगूर का दाना नहीं है जो उसे मसल के फेंक दिया जाएगा। धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहे गए अपने आपत्तिजनक शब्दों को लेकर जब मीडिया ने सवाल किए तो वह अपने कहे शब्दों पर डटे रहे,साथ ही यह भी कहा कि मुझे बाबासाहेब आंबेडकर की ताकत मिल चुकी है मैं उन्हें चुनौती नहीं देता लेकिन सामने आएंगे तो हालत जो कहा है वैसी ही होगी, वही प्रीतम लोधी ने यह भी कहा है कि भाजपा छोड़ने के बाद अब मुझे टारगेट किया जाएगा,सरकार उनके हाथ मे है,सत्ता उनके हाथ मे है,अधिकारी उनके हाथ मे है,वह सब कुछ कर सकते है। प्रीतम ने यहाँ तक कहा कि मुझे एक दिन का मुख्यमंत्री बना दो,किसकी फ़ाइल खोलनी है,किसको हिस्ट्रीशीटर बनाना है,में एक दिन में किसी को भी बदमाश बना दूंगा,सबको पता है यह सब सरकार के इशारे पर ही होता है। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी से निष्कासन और ब्राह्मण समाज से माफी मांग लेने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि अब यह मामला शांत होगा लेकिन एक बार फिर प्रीतम लोधी के बिगड़े बोल के चलते सियासत गरमा गई है।
Posted inMadhya Pradesh