भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरु में काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया।पहले दोनों टीमों के बीच मैच टाई हुआ।इसके बाद दोनों टीमें सुपर ओवर में 16-16 रन ही बना सकी और यह सुपर ओवर भी टाई हो गया।फिर दूसरे सुपर ओवर में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। दूसरे सुपर ओवर में पहले भारतीय टीम ने 5 गेंदों पर 11 रन बनाए थे।इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर रवि बिश्नोई को गेंदबाजी थमाई।फिर बिश्नोई ने अपनी स्पिन का कमाल दिखाया और अफगानिस्तान को 3 गेंदों में ही 1 रन पर पटक दिया।बिश्नोई ने मोहम्मद नबी और गुरबाज को शिकार बनाया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है।इस मैच में रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड शतक लगाकर धमाका किया। साथ ही रिंकू सिंह ने भी ताबड़तोड़ फिफ्टी जमाई।