भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में जमकर गरजा। शुरुआती विकेट गंवाने के बाद हिटमैन और रिंकू सिंह की जोड़ी ने बल्ले से तबाही मचाते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। रोहित शर्मा के बल्ले से 14 महीने बाद टी20 मैच में रनों की बरसात निकली। पहले दो टी20 मैचों में रोहित डक पर आउट हो गए थे, जिसकी पूरी कसर उन्होंने इस मैच में निकाली और तूफानी शतक ठोककर वर्ल्ड रिकॉर्ड जमाया। रोहित शर्मा टी20आई में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। बता दें कि रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 बार शतक जड़ा है। इस मामले में उन्होंने सूर्यकुमार यादव को भी पीछे छोड़ दिया। आइए एक नजर डालते हैं कप्तान रोहित के रिकॉर्ड्स पर जो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बनाए।
Posted inNational