Iran और Pakistan की सीमाएं बलूचिस्तान के साथ 1000 किलोमीटर की सीमा बांटते हैं. ईरान ने जैश अल-अद्ल (Jaish al-adl) के ठिकानों पर हमला किया. हमला पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांच बलूचिस्तान के कोह-ए-सब्ज इलाके में किया गया. दावा किया जा रहा है कि इरान ने यहां पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है. ईरान के पास अलग-अलग रेंज की दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें हैं. ये बात कहीं से सामने नहीं आ पा रही है कि ईरान ने कौन सी मिसाइल इस्तेमाल की है. लेकिन जिस सटीकता का दावा किया जा रहा है, वो क्षमता ईरान की तीन मिसाइलों के पास है. ये मिसाइलें हैं- डेजफुल (Dezful), एमाद (Emad) और गद्र-110 (Ghadr-110).