इस वक्त देश में हर तरफ राम भगवान की गुंज सुनाई दे रही है. 22 जनवरी का लोग दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. इस दिन रामलला अयोध्या के राम मंदिर में विराजमन होंगे. इसी बीच एक मंदिर का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां आप देखेंगे की राम मंदिर में आरती शुरु होते ही बंदर अंदर आ जाता है और वहां भजन गा रहे शख्स के पास जाकर बैठ जाता है और उसके सिर पर हाथ फेरने लगता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख लोगों का दिन बन गया है.
Posted inNational uttarpradesh
अयोध्या – आरती के समय ‘राम मंदिर’ पहुंचा बंदर देखिए वायरल वीडियो
