धनबाद – मुख्यमंत्री जी 5 शिक्छको से कैसे चलेगा विद्यालय ? पूछती है लोयाबाद (पुटकी)की जनता।

धनबाद – मुख्यमंत्री जी 5 शिक्छको से कैसे चलेगा विद्यालय ? पूछती है लोयाबाद (पुटकी)की जनता।

पुटकी, लोयाबाद थाना क्षेत्र कोक प्लांट स्थित राजयकृत मध्य विद्यालय पांडरकनाली में डीएमएफटी फंड ( लगभग डेढ़ करोड़ ) की लागत से बने नवनिर्मित कमरे आदि का उद्घाटन मंगलवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा ने किया. विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि नवनिर्मित भवन में एसेम्बली हॉल, डाइनिंग हॉल, किचन रूम, साइकिल स्टैंड, शौचालय और बाउंड्री वॉल आदि शामिल हैं.परंतु शिक्छकों का अभाव है। मौके पर मनोज मालाकार, रवि सिन्हा, सुप्रभात कुमार, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में चंद्रशेखर मुर्मू ( प्रधानाध्यापक ), कल्याणमय चटर्जी, रविंद्र कुमार, जॉन जयवंत, नीता कुमारी, गुड्डू सिंह, मासूम अंसारी ( दोनों संवेदक ), जयप्रकाश पासवान, राजेश रजक, संतोष पासवान, संदीप कुंडू, बाल मुकुंद राम, मोहन मंडल, चंडी हरि, प्रदीप पासवान आदि मौजूद थें.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *