भारत और चीन के बीच तीन साल पहले (2020) गलवान में हुई झड़प के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर दो और झड़पें हुई थीं. इस बात का खुलासा भारतीय सेना के एक कार्यक्रम में हुआ है, जिसमें वीर जवानों को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया जा रहा था. एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में सेना की पश्चिमी कमान ने एक अलंकरण समारोह (investiture ceremony) का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान पढ़े गए प्रशस्ति पत्र से सामने आया कि LAC पर भारतीय सैनिकों और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के बीच गलवान के अलावा भी झड़प हुई थी, जिसमें भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया था.
Posted inNational
गलवान – गलवान के बाद चीनी सेना के दो और हमलों को इंडियन आर्मी ने किया था फेल!
