जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी आज केरल के विलिंगडन द्वीप में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चार हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में एक नया बंदरगाह और कोचीन शिपयार्ड का अंतरराष्ट्रीय जहाज मरम्मत सुविधा केंद्र शामिल है। इसके अलावा पीएम पुतुवाइपीन में इंडियन ऑयल के अत्याधुनिक एलपीजी आयात टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे। मंगलवार को केरल पहुंचे थे पीएम मोदी बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार शाम को दो दिवसीय दौरे पर केरल के कोच्चि पहुंचे। यहां उन्होंने महाराजा कॉलेज मैदान से करीब 1.3 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया।
Posted inNational