भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच आज (17 जनवरी) 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।भारतीय टीम को इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है।इससे पहले भारत की यह आखिरी टी20 सीरीज भी है। भारतीय टीम ने शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।अब यदि भारतीय टीम तीसरा मैच भी जीत लेगी तो वो अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप से हरा देगी। भारत-अफगान के बीच ऐतिहासिक सीरीज बता दें कि भारत के खिलाफ अफगानिस्तानी टीम की यह ऐतिहासिक सीरीज है।दरअसल, दोनों के बीच अब तक सिर्फ एक ही इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है।यह टेस्ट सीरीज थी, जो जून 2018 में हुई थी।तब उस द्विपक्षीय सीरीज के तहत सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने पारी और 262 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी।
Posted inNational