रानीगंज के सियारसोल ओसीपी में स्थित बजरंग बली मंदिर के 11वें स्थापना दिवस के मौके पर एक भव्य कलशयात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर राजबाड़ी होते पंडित पोखर तक गई। वहां से पवित्र जल लेकर यह यात्रा वापस मंदिर तक आई और जल अर्पित की गई। इस मौके पर यहां रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव सागर मुखर्जी सहित इस क्षेत्र के तमाम स्थानीय निवासी मौजूद थे। इस मौके पर रूपेश यादव ने कहा कि आज मंदिर का 11वां स्थापना दिवस है यहां पर एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 151 महिलाओं ने अपने सर पर कलश रखकर पंडित पोखर तक की यात्रा की वहां से पवित्र जल लेकर वापस मंदिर प्रांगण में जाकर जल अर्पित किया गया उन्होंने कहा कि यहां पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हर साल इस मंदिर की स्थापना दिवस के मौके पर इस तरह के भव्य आयोजन किए जाते हैं।
Posted inWEST BENGAL