प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. पीएम आज आंध्र प्रदेश में पहुंच चुके हैं. उन्होंने लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. उसके बाद वह तेलुगु भाषा में रंगनाथ रामायण के छंद भी सुने. आंध्र प्रदेश के बाद वो केरल दौरे पर भी जाएंगे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के जरिए बताया था, “अगले दो दिनों में मैं आंध्र प्रदेश और केरल के लोगों के बीच रहूंगा. आज (16 जनवरी) को मुझे लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर में प्रार्थना करने का अवसर मिलेगा. यहां मैं तेलुगु भाषा में रंगनाथ रामायण के छंद भी सुनूंगा. उसके बाद राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी के नए परिसर का उद्घाटन करूंगा.” पीएम ने आगे बताया कि 17 जनवरी को वो केरल जाएंगे. उन्होंने कहा, “17 जनवरी को मैं कोच्चि में गुरुवयूरी मंदिर, त्रिप्रयार श्री रामास्वामी मंदिर में प्रार्थना करूंगा. उसके बाद कोच्चि में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करूंगा, जहां प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा.”
Posted inNational