कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने आज पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। वही गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफा देने के फैसले पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी है, गुलाम नबी आजाद के इस फैसले पर मध्य प्रदेश के उर्जा मंत्री का बयान सामने आया है,उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर नेताओं का सम्मान नहीं होता है और जब नेताओं का सम्मान नहीं होगा। उनकी सुनी नहीं जाएगी तो वह अपना दुख किससे कहेंगे, ऐसी स्थिति में उनके सामने दो ही रास्ते होते हैं कि या तो वह अपने घर बैठे या दूसरी पार्टी में चले जाएं, ऊर्जा मंत्री के इस बयान पर जब पूछा गया कि क्या भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में गुलाम नबी आजाद है इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि यह उनका व्यक्तिगत निर्णय होगा,वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि गुलाम नबी आजाद एक अच्छे व्यक्ति हैं निश्चित तौर पर उनके सम्मान को कहीं ना कहीं ठेस पहुंची होगी इसलिए उन्होंने यह इस्तीफा दिया।
Posted inMadhya Pradesh