दक्षिण-पश्चिम आइसलैंड में एक महीने पहले जो ज्वालामुखी फटा था, अब वह कहीं से भी धरती को फाड़ रहा है. वहां से लावा निकलने लगा है. दो साल के अंदर यह पांचवीं बार है, जब यहां पर जमीन फटी और वहां से लावा निकलने लगा. रविवार को ग्रिंडाविक कस्बे के पास दो दरारें देखी गईं. जो बाद में लावा उगलने लगीं. यहीं से लावा की धार कस्बे तक गई. हालांकि, इन दरारों को देखते ही प्रशासन ने स्थानीय लोगों को हटा दिया था. दरारें कस्बे से करीब 450 मीटर दूर बनी थी. दरार से निकली पहली धार से तो लावा कस्बे तक नहीं पहुंचा लेकिन दूसरी धार ने कई घरों को जला दिया. इसने कस्बे के अंदर 100 मीटर तक मौजूद हर चीज को जला दिया. तीन घर पूरी तरह से जलकर खाक हो चुके हैं. नारंगी रंग का लावा कस्बे की तरफ बढ़ता जा रहा था. जहरीला धुआं छोड़ रहा था. जिससे कस्बे के ऊपर घने बादल जैसी स्थिति बन गई थी. स्थानीय निवासी स्वीन अरी गुडजॉन्सन ने कहा कि यह छोटा सा गांव है.हम हर किसी को जानते हैं. हम प्यार से रहते हैं. लेकिन लावा की वजह से हमारे तीन परिवारों का घर जल गया. यह बेहद दुखी करने वाला माहौल है. पास में मौजूद जियोथर्मल स्पा ब्लू लगून रविवार को ही बंद कर दिया गया था. आइसलैंड के राष्ट्रपति गुओनी जोहानेसन ने कहा कि जब भी जरूरत होगी हम एकसाथ खड़े हैं. यह ऐसी घटना है जिसे हम रोक नहीं सकते. लेकिन उससे बचाव का प्रयास पूरी तरह से कर रहे हैं. करते रहेंगे. लोगों की जान खतरे में किसी भी तरह से नहीं डाली जाएगी.
Posted inNational