एज्ञारकुंड प्रखंड के शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत में इन दिनों गंदगी से ग्रामीण काफी परेशान है गंदगी से कई तरह के बीमारियां फैल चुकी है जिससे ग्रामीण काफी भयभीत हैं इसी को लेकर सोमवार को अली मोहल्ला मे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया ।यहां के लोगों का कहना है कि मस्जिद और मदरसा सामने होने के बाद भी यहां सफाई नहीं की जाती है बल्कि सभी तरफ़ से कचरे को लाकर यहीं पर फेंका जा रहा, इस कचरे से कई तरह की बीमारियां फैल चुकी है जबकि आक्रोशित ग्रामीणों के बीच मुखिया नहीं पहुंची और मौके पर उपमुखिया पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द कचरे की ढेर और नाले की गंदगी साफ कर दी जाएगी उसके बाद ग्रामीण शांत हुए। जनप्रतिनिधियों के इस तरह के बार-बार आश्वासन से परेशान होकर आज समाज सेवी जैकी हाशमी और शमसुद्दीन ने ग्रामीणों की मौजूदगी में अपनी निजी फंड से सफाई कार्य चालू कर दी गई जिससे ग्रामीणों में का काफी खुशी देखी जा रही है वहीं समाजसेवी जैकी हाशमी ने बताया कि ग्रामीणों की सहयोग से मैं अपने निजी फंड से इस कचरे की ढेर को सफाई करवा रहा हूं
Posted inNational