श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के भूतल पर 14 में से 11 स्वर्ण मंडित कपाट लगा दिए गए। इसमें मुख्यद्वार भी शामिल है। मंदिर के गर्भगृह में कपाट लग गये। इसके अतिरिक्त सिंहद्वार पर चार पल्ले का कपाट लगाया गया। सभी पर सोना जड़ा है। कार्यदायी संस्था के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार तक सभी कपाट लग जाएंगे। इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर परिसर का समतलीकरण किया जा रहा। सड़क निर्माण को अंतिम स्पर्श दिया जा रहा है। टेंट लगाने का ट्रायल शुरू हो गया है। यात्री सुविधा केंद्र को निशुल्क लाकर से सज्जित किया गया है। यहां के प्रतीक्षालय में कुर्सियां लगाने का कार्य भी एक दो दिन में पूर्ण हो जाएगा।
Posted inNational uttarpradesh