पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से सेना दिवस के उपलक्ष्य पर शहीद स्मारक बिलासपुर में स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। उपायुक्त ने कहा कि पूरे देश में आज सेना दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने सभी सैनिकों को इसकी बधाई दी। शहीद स्मारक पर शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। समिति के प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन संजय कुमार ने कहा 1947 में जब देश आजाद हुआ तो देश भर में उथल-पुथल का माहौल था। इस कारण प्रशासनिक समस्याएं हो रही थीं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना को आगे आना पड़ा। इस दौरान एक विशेष सेना कमांड का गठन किया गया, लेकिन उस समय भारतीय सेना के प्रमुख ब्रिटिश मूल के हुआ करते थे। इसके बाद 15 जनवरी 1949 को फील्ड मार्शल केएम करियप्पा स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय सेना प्रमुख बने। उस दिन से 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाने लगा। इस मौके पर एडीसी निधि पटेल, कैप्टन धनीराम, सूबेदार मेजर जगजीत सिंह, कैप्टन कुलवीर सिंह, और कैप्टन राजेश चंद सहित अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
Posted inNational