झरिया के बाटा मोड़ में डीवाईएफआई के नेताओं ने झारखंड सरकार का जलाया पुतला

झरिया के बाटा मोड़ में डीवाईएफआई के नेताओं ने झारखंड सरकार का जलाया पुतला

झरिया : झरिया के बाटा मोड़ मे भारत के जनवादी नौजवान सभा ( DYFI ) के बैनर तले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जलाया गया पुतला इस दौरान भारी संख्या मे DYFI के कार्यकर्ताओं ने हाथों मे पार्टी के झंडा लिए झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की DYFI के कार्यकर्ताओं ने बताया कि झारखंड सरकार के निर्देश पर ब्लॉक स्तर पर कास्ट सर्टिफिकेट , आवासीय सर्टिफिकेट बनाए जा रहे है। सरकारी स्कूलों मे भी यह कार्य हो रहा है लेकिन कास्ट सर्टिफिकेट , आवासीय सर्टिफिकेट बनवाने में स्कूली छात्र छात्राओं से खतियान की मांग की जा रही है जिसका हम सभी विरोध कर रहे है। झारखंड सरकार से मांग करते है कि ऐसे मामलों पर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द इसपर अमल किया जाए। सर्टिफिकेट बनाये जाने की प्रक्रिया को सरल किया जाए।

बाइट : मोहम्मद नौशाद अंसारी (डीवाईएफआई, धनबाद जिला कमिटी
सचिव ) bureau report Pankaj sinha Dhanbad

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *