रामजन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन राममंदिर के दूसरे तल पर श्रद्धालु नहीं जा सकेंगे। तीन मंजिला राम मंदिर 161 फीट ऊंचा होगा। भूतल में रामलला की स्थापना होगी। प्रथम तल पर रामदरबार की स्थापना की जाएगी। दूसरे तल को खाली रखा जाएगा। इसका उपयोग केवल अनुष्ठानों के लिए ही किया जाएगा। शेष समय इसे बंद रखा जाएगा। राममंदिर का भूतल बनकर तैयार हो चुका है। 22 जनवरी को भूतल के भव्य गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। वहीं प्रथम तल का भी 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। तीन महीने में प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा। प्रथम तल में राम दरबार की स्थापना की जानी है। इसके लिए सिंहासन बनाने का काम शुरू हो चुका है। राम जन्मभूमि के पुजारी रोजाना सिंहासन की पूजा-अर्चना भी करने लगे हैं। प्रथम तल में श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण व हनुमान की मूर्ति स्थापित की जाएगी। राममंदिर के ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र ने बताया कि मंदिर के दूसरे तल की ऊंचाई काफी ज्यादा हो जाएगी, इसको देखते हुए दूसरे तल पर श्रद्धालुओं को नहीं जाने दिया जाएगा। यह तल पूजा-पाठ और अनुष्ठान के लिए प्रयोग किया जाएगा, बाकी समय इसे बंद रखा जाएगा।
Posted inNational uttarpradesh