प्रदूषण मुक्त नगरीय परिवहन के लिए रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम बस स्टेशन से 50 इलेक्ट्रिक बसों व 25 ई आटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ ई-वाहनों का संचालन पांच रूटों पर शुरू हो गया है। इन ई-वाहनों के माध्यम से भव्य दिव्य मंदिर के विराजित होने वाले रामलला के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की पहुंच आसान हो जाएगी। 20 जनवरी तक 150 होगी संख्या ई-वाहनों में बसों के अतिरिक्त 12 पिंक तथा 13 सफेद ई-ऑटो शामिल हैं। 17 जनवरी को ई-बसों की संख्या बढ़ा कर 100 कर दी जाएगी। इनमें चार ई बसें सात मीटर लंबी शामिल होंगी। अन्य बसें नौ मीटर लंबी हैं। प्राण प्रतिष्ठा से दो दिन पूर्व 20 जनवरी तक ई-वाहनों की संख्या बढ़ कर 150 हो जाएगी। कलर कोडिंग से होगी रूट की पहचान यात्रियों की सुविधा के लिए पांच रूटों पर कलर कोडिंग के माध्यम से ई-वाहनों की पहचान आसान होगी। अयोध्या धाम-कटरा से सहादतगंज (रामपथ) रूट पर पीला, सलारपुर से अयोध्या धाम रूट पर लाल, भरतकुंड से रेलवे स्टेशन कैंट रूट पर बैंगनी, अयोध्या कैंट से बारुन बाजार रूट पर हरा और पूरा बाजार से रेलवे स्टेशन कैंट रूट की ई-वाहनों की पहचान केसरिया रंग से होगी।
Posted inNational uttarpradesh