धोखरा मांझीडीह जाहेर थान में बैझा बिंधा कमेटी द्वारा मेला का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए। आपको बता दे कि हर साल 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन यह पर्व मनाया जाता है। वहीं आदिवासी ग्रामीणों ने बताया कि यह पर्व मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पुर्वजों से चलती आ रही है। 14 जनवरी को बैझा बिंधा मेले का भी आयोजन हर बर्ष की भाति इस बर्ष भी धूमधाम के साथ मना रहे हैं। वहीं बैझा बिंधा कमेटी के द्वारा तीर धनुष एवं नाटवा नाच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें तीर धनुष प्रतिभागी अपना तीर धनुष एवं धोती पहनकर आए और नाटवा नाच प्रतिभागी अपना पोशाक में आए, जिसमें प्रतियोगिता में भाग लिए प्रतिभागी विजेता व्यक्ति को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इस मौके पर आयोजक बिशू सोरेन, रविश्वर मरांडी, प्रवीण हांसदा, अशोक सोरेन, रमेश सोरेन, पवन सोरेन,दीपक सोरेन, अभिषेक सोरेन, आनंद सोरेन, जुड़न सोरेन आदि सैकड़ों मौजूद रहे।
Posted inJharkhand