हजारीबाग – केरेडारी प्रखंड अंतर्गत पंचायत पचडा़ के राम भक्तों और बजरंग दल के सनातनियों ने ग्राम …

हजारीबाग – केरेडारी प्रखंड अंतर्गत पंचायत पचडा़ के राम भक्तों और बजरंग दल के सनातनियों ने ग्राम …

केरेडारी प्रखंड अंतर्गत पंचायत पचडा़ के राम भक्तों और बजरंग दल के सनातनियों ने ग्राम पचड़ा,सिझुवा और नौवाखाप के सभी धर्म स्थल से गुजरते हुए शिव मंदिर प्रांगण से राम भक्तों का एक भव्य जुलुस पंक्ति बध होकर पचड़ा शिव मंदिर और नौवाखाप शिव मंदिर पहुँच कर अयोध्या से भेजें गए पुजीत अक्षत प्राप्त कर पचड़ा पंचायत के माननीय मुखिया सह कांग्रेस जिला कमिटी के महासचिव श्री महेश प्रसाद साव और बजरंग दल के राम भक्तों के नेतृत्व में पचड़ा,सिझुवा के हनुमान मंदिर पुरुभर होते हुए “जय जय श्री राम” का नारा लगाते हुए , पुन: नौवाखाप गाँव का भर्मन करते हुए प्रतेक घरों में पुजीत अक्षत और अयोध्या राम मंदिर का एक फोटो देते हुए शिव मंदिर नौवाखाप में समापन किया गया । नगर भर्मण के दौरान पवित्र नगरी अयोध्या के नाम से प्रत्येक घरों से अरवा चावल एवं सहयोग राशि भी दिया गया । इस भव्य नगर भर्मण कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पचडा़ से बजरंग दल के कार्यकर्ता संतोष कुमार,धर्मेंद्र कुमार,प्रेम साव,किशोर कुमार,मुकेश साव,आनंद कुमार,ललन कुमार,देवनारायण राणा,संतोष कुमार साहू,अशोक साव,सुरेश कुमार साव,गोवर्धन साव,तेजो साव,कृष्णकांत कुमार,छोटेलाल कुमार,बैजनाथ राणा,रामकिशुन साव,मुकेश कुमार ठाकुर,राहुल ठाकुर,रूपलाल साव,बंधु प्रजापति,शंकर प्रसाद,जयप्रकाश साहू,विश्वनाथ साहू,भदेश्वर साव,विजय कुमार राणा,संजय कुमार पासवान,फुनेश्वर रजक,बालेश्वर साव,रंजीत रजक,विकास पासवान,तन्नू कुमार,मिथुन पासवान,मनोज कुमार,राहुल पासवान,आशा देवी,पुष्पा देवी एवं सिझुवा,पचड़ा के सैकड़ो भक्तगण और ग्राम नौवाखाप से मुरारी महतो, चन्द्रनाथ महतो,विजय गंझु,ईश्वर महतो,दुवारिका महतो,अर्जलाल महतो,अनिल कुमार,पवन महतो,विकास कुमार महतो,प्रकाश महतो,भगीरथ महतो,कुलदीप कुमार,रामेश्वर कुमार,धनेश्वर महतो,शिवदयाल महतो,लखन महतो,जय नाथ महतो,तापेशश्वर महतो,प्रकाश गंझु,फुलेश्वर महतो,फुलकुमारी,रीमा देवी,काजो देवी,सुकर्मनी देवी,कौशल्या देवी,मंजू देवी ग्राम पचड़ा,सिझुवा और नौवाखाप के सैकड़ो महिला पुरुष छोटे प्यारे बच्चे इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *