केरेडारी- केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के पचड़ा पंचायत के कई लोगों की आजसु में शामिल होने के बाद कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 24 घंटे के भीतर कांग्रेस पार्टी में पुनः घर वापसी की है । विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज की मौजूदगी में पचड़ा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के सदस्यता पुनः ग्रहण की । कार्यकर्ताओं ने कहा कि योगेंद्र साव परिवार से पारिवारिक रिश्ता है एवं परिवार में छोटे-मोटे मतभेद होते रहते हैं लेकिन उन मतभेदो को सुलझा लिया गया है और हम सभी एकमत से पुनः पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हैं । इस दौरान पचड़ा में सामाजिक व्यक्तियों तथा ग्रामीणों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की एवं प्रण लिया कि फिर से अंबा प्रसाद को विधायक बनाना है एवं रिकॉर्ड वोट से विरोधियों को पराजित करना है । वही अंकित राज ने कहा कि विरोधी पार्टियां जनसेवा की राजनीति करें ना की जोड़ तोड़ की । मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पंचायत अध्यक्ष-बालेश्वर साव,पूर्व उप मुखिया-कृष्णकांत कुमार,विधायक प्रतिनिधि-मुकेश कुमार ठाकुर,प्रखंड कांग्रेस कमेटी के महासचिव-फुनेश्वर रजक,मीडिया प्रभारी- छोटेलाल कुमार,वार्ड सदस्य-सुरेश कुमार साव,समाजसेवी-संतोष कुमार साहू सहित कई लोग मौजूद थे । कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले में निम्नलिखित लोग हैं- पप्पू प्रजापति,विकास प्रसाद,रामकिशुण साव,तन्नू कुमार,जयप्रकाश साव,विजय कुमार राणा,संजय कुमार पासवान,अशोक साव,रंजीत कुमार रजक,रूपलाल साव,शंकर साव,आदित्य साव,विनय कुमार,प्रदीप साव,संतोष कुमार,जुगेश्वर साव,छोटू साव,भदेश्वर साव,अजय राणा,अमृत साव,अजय कुमार,प्रदीप कुमार साव,मुकेश यादव,प्रदीप राणा,प्रेम साव,केदार कुमार,राजेंद्र प्रजापति,संतोष साव,जुगेश्वर कुमार सहित कई लोग थे ।
Posted inJharkhand