भारतीय वायुसेना के उस एन-32 एयरक्राफ्ट का संभावित मलबा बंगाल की खाड़ी में बेहद गहराई में पाया गया है, जो करीब साढ़े सात साल पहले 29 लोगों के साथ लापता हो गया था. मलबा बंगाल की खाड़ी में लगभग 3.4 किमी की गहराई पर पाया गया.रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि हाल ही में राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान की ओर से तैनात एक ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (AUV) की ओर से ली गई तस्वीरों की जांच से पता चला है कि चेन्नई तट से 310 किमी दूर स्थित मलबा एक एएन-32 विमान का है. तस्वीरों की जांच करने पर उन्हें एएन-32 विमान के अनुरूप पाया गया।
दिल्ली – वायुसेना के An-32 एयरक्राफ्ट का मलबा बंगाल की खाड़ी में मिला साढ़े 7 साल पहले 29 लोगों…
