लालकुआं से हल्द्वानी तक राष्ट्रीय एनएच 109 दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है, हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग में हो रहे गड्ढे में एक स्थानीय युवक की मौत हो जाने के बाद जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भी जिलाधिकारी से मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य को तत्काल शुरू किए जाने की मांग की है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से सड़क बुरी हालत में होने की वजह से दर्जनों लोग अपनी जान गवा चुके हैं। लेकिन अब तक इसमें कोई कार्य नहीं हुआ है। वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग की निर्माणदाई संस्था को उन्होंने निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करें, नहीं तो दुर्घटना होने पर निर्माणदाई संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Posted inUncategorized