झाझा – विवाहिता कीमौत पर रेफरल अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा,मृतिका के मां ने हत्या की….

शुक्रवार को लहरनियाटांड मंे एक 24 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई जिसके बाद परिजनो ने उसे रेफरल अस्पताल लाया लेकिन समय पर डाॅक्टर की मौजदूगी देखकर परिजनों ने हंगामा करते हुये तोड़फोड़ किया।जिसके बाद डाॅक्टर सदाब अस्पताल पहॅुचा और जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।मृतिका की पहचान लहरनियाटांड गांव निवासी बिटटू कुमार की पत्नी आरती देवी के रूप में हुई।वही खबर सुनकर मृतिका के मायके वाले भी अस्पताल पहुॅचा आरती की मौत न बताकर हत्या किये जाने की आंशका ससुराल वालों पर जताया।और उसके बाद लगभग चार घंटे तक मृतिका के परिजनों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।वही घटना की जानकारी की जानकारी झाझा पुलिस को दी गई जिसके बाद थानाध्यक्ष राजेश शरण अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुॅचकर मृतिका के मायके वालों को शांत करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मृतिका के चाचा लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र के बघमा निवासी संतोष यादव ने बताया कि मुझे दामाद के द्वारा सूचना दिया गया। आरती को ठंड लग रही है और तबीयत खराब हो गया जिसके बाद मै शहर के एक निजी अस्पताल पहुॅचा जहां पता चला कि मेरी भतीजी की मौत हो गई और आरती के ससुराल वाले उसे फिर रेफरल अस्पताल लेकर गया।मृतिका के चाचा ने बताया कि मेरी भतीजी के साथ मेरा दामाद पहले भी मारपीट करता था जिसको लेकर दो बार पंचायती भी हुआ।वही मृतिका के मां हेमंती देवी ने बताया कि दो वर्ष मेरी बेटी की शादी बिटटू कुमार से हुआ था।शादी के बाद दहेज को लेकर मेरी पुत्री के साथ मारपीट किया जाता था जिसको लेकर समाज में समझौता कर विवाद को सुलझाया गया।मृतिका के मां ने आवेदन में पुत्री की हत्या किये जाने की बात दर्शाया।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल जमुई भेजकर आगे की कार्रवाई करने मे जुट गई।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *