हमेशा मानव सेवा में संलग्न रहने वाली प्रदेश की प्रमुख सामाजिक संस्था आधारशिला संस्थान उन गरीब लोगों के बीच पहुँची जहाँ बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के घरों में पानी भर जाने से घर का सारा सामान खराब हो गया था। वही उन डूबे हुए क्षेत्रों के बीच आधारशिला संस्थान की टीम पहुँची और टीम ने लोगों की मदद की। बता दे की संस्था के मुखिया समाज सेवी डॉ अजय लाल ने अपनी टीम ग्रामीण क्षेत्र के उन डूबे हुए इलाकों में भेजी जहाँ लोग ज्यादा प्रभावित हुए हैं । वही संस्थान की ओर से सैकडों ग़रीब परिवारों को महीने भर के लिए खाद्यान्न सामग्री बाँटी गई। इस मौके पर आधारशिला संस्थान की टीम के साथ साथ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल और जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे के साथ स्थानीय सरपंच की मौजूदगी में यह खाद्यान्न सामग्री उन गरीबों को बांटी गई जो इस बारिश में सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। गौरतलब है कि सामाजिक संस्था द्वारा विषम परिस्थितियों में समय-समय पर लोगों की मदद की जा रही है। इसी कड़ी में दमोह जिले की पथरिया क्षेत्र और बटियागढ़ क्षेत्र के लगभग 5 गांव में पहुंचकर टीम ने लोगों को मदद पहुंचाई जिनमें दमोह जिले की पथरिया तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुमेरिया के तरावली गाँव, बाँसा क्षेत्र के देवरान एवं, इटवा गांव, जेरठ गाँव शामिल हैं। जहाँ खाद्यान्न सामग्री बाँटी गई।
Posted inMadhya Pradesh