अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बने ये हर रामभक्त का सपना था और अब जब वह सपना साकार हो रहा है तो हर कोई आह्लादित है। बड़ी संख्या में लोग अयोध्या आ रहे हैं और राम मंदिर बनते हुए देख रहे हैं। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। इस अवसर पर रामलला के लिए रामभक्त ऐसी-ऐसी भेंट भेज रहे हैं जो अपने आप में अद्वितीय हैं। एटा के जलेसर से एक रामभक्त ने रामलला के लिए 2400 किलो का घंटा भेंट स्वरूप भेजा है। जो कि छह फुट लंबा और पांच फुट चौड़ा है। इसका वजन 2400 किलोग्राम है। रामलला के लिए रामभक्तों ने 500 किलो का नगाड़ा भेजा है। जो कि राम मंदिर में स्थापित किया जाएगा। इसे बजाने पर 10 किलोमीटर दूर तक आवाज जाएगी।
Posted inNational uttarpradesh