रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को अपने ही घर में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है।पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है।मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तानी टीम ने 5 विकेट पर 158 रन बनाए।यानी अब भारतीय टीम के सामने 159 रनों का टारगेट है।भारतीय टीम ने 28 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे।उसके बात तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने 44 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला। ऐसे गिरे भारतीय टीम के विकेट पहला विकेट: रोहित शर्मा (0), विकेट- रनआउट (0/1) दूसरा विकेट: शुभमन गिल (23), विकेट- मुजीब (28/2) तीसरा विकेट: तिलक वर्मा(26), विकेट- उमरजई (72/3) रनआउट होकर गिल पर गुस्सा हुए रोहित पारी की दूसरी बॉल पर ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रनआउट हो गए।उन्होंने फजलहक फारूकी की बॉल पर लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट मारकर रन दौड़ा था।मगर नॉनस्ट्राइक पर खड़े शुभमन गिल रन नहीं भागे, जबकि रोहित दूसरी ओर पहुंच गए थे।रनआउट होने के बाद रोहित ने गिल पर गुस्सा भी उतारा
Posted inNational