*ग्वालियर* तीन मंजिला इमारत में लगी आग, 40 लाख से अधिक का हुआ नुकसान

ग्वालियर के सर्राफा बाजार में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक तीन मंजिला इमारत से आग की लपटों को बाहर निकलते देखा गया, पहली मंजिल पर लगी आग ने दूसरी मंजिल को भी अपने आगोश में ले लिया। वही प्लास्टिक मैटेरियल अंदर होने के चलते उनसे गिर रही आग की बौछारो के कारण नीचे खड़ी हुई दोपहिया गाड़िया भी जल गई,आगजनी की इस भयावह तस्वीर को देखकर तत्काल फायर अमले को सूचना दी गई। जहां दमकल अमले की 2 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में 40 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है, गौरतलब है कि इस हादसे ने उन व्यवसायियों की आंखें खोली है, जो बेहद सकरी गलियों में व्यवसाय करते हैं, क्योंकि इस अग्निकांड के दौरान सकरी गली होने के चलते फायर अमले को सड़क से ही पानी की बौछारे बिल्डिंग के अंदर तक पहुंचानी पड़ी, यदि सकरी गली नहीं होती तो फायर बिग्रेड की टीम अंदर जाकर समय से पहले आग पर काबू पा सकती थी और आगजनी में नुकसान भी कम होता।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *