अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। इस बीच कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण ठुकरा दिया है। कांग्रेस ने इस समारोह को बीजेपी और आरएसएस का इवेंट करार दिया है। वहीं कांग्रेस द्वारा राम मंदिर के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भगवान राम हमारे देश की पहचान हैं। ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार करना देश की पहचान को अस्वीकार करने जैसा है। कांग्रेस द्वारा निमंत्रण को अस्वीकार करने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा, “ये वही कांग्रेस है जिसने भगवान राम को काल्पनिक बताया था। आज जब कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया है तो साफ देखा जा सकता है कि आने वाले भविष्य में भारत की जनता भी उनका बहिष्कार करेगी।”
Posted inNational uttarpradesh