पंजाब में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण मंगलवार रात समराला के नागरा गांव में अंगीठी ने दो वर्षीय मासूम की जान ले ली। वहीं पति-पत्नी की हालत बिगड़ गई। हादसा मंगलवार की रात करीब नौ बजे हुआ। अनमोलक सिंह (27) अपनी पत्नी सुमनप्रीत कौर और दो साल के बेटे अरमान के साथ खाना खाने के बाद ठंड लगने पर कमरे में अंगीठी सेंकने लगे। कुछ देर बाद अंगीठी से कमरे में बनी जहरीली गैस ने तीनों लोगों को अपनी चपेट में ले ली और सभी की हालत बिगड़ने लगी। प्रारंभिक उपचार के बाद पति-पत्नी को चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। समय पर इलाज मिलने से सुबह तक पति-पत्नी की हालत में सुधार हो गया। एसएचओ राओ वरिंदर सिंह ने कहा कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली वे मौके पर पहुंचे। घर में दंपती की हालत गंभीर थी। बच्चा होश में नहीं था। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत करार दिया।
Posted inNational
पंजाब – मासूम की दर्दनाक मौत माता-पिता बेहोश मिले ।
