नगर निगम के सभागार में बोर्ड की विशेष बैठक सोमवार को संपन्न हुई। महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में संपन्न बैठक कुल 46 करोड़ की योजनाओं पर सर्व सहमति से स्वीकृति दी गई। इसकी जानकारी देते हुए महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के विभिन्न वार्डों में स्थित मुक्तिधाम अर्थात शमसान घाटों जीर्णोद्धार की कुल 28 पारित योजनाओं को सर्व सहमति से पारित किया गया।जिनपर कुल 4,05,69,400 की राशि से पूरा कराने को सर्व सहमति प्रशासनिक स्वीकृति से दी गई। वही नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत कुल 28 कब्रिस्तानों के चाहरदिवारी के निर्माण पर कुल 5,00,26,500 के खर्च को नगर निगम बोर्ड द्वारा एकमत होकर पारित कर दिया गया है। इसके अलावा नगर निगम के सभी 46 वार्डों में 50-50 लाख की यानी 23 करोड़ की और प्रत्येक वार्ड में पूर्व में संपन्न योजनाओं में रिपेयरिंग अर्थात मरम्मती की तीस तीस लाख की यानी कुल 13.80 करोड़ की योजनाओं को सर्व सहमति से स्वीकृति दी गई है। श्रीमती सिकारिया बताया कि इस प्रकार नई योजनाओं के साथ पुरानी योजनाओं की मरम्मती को मिलाकर कुल 36.80 करोड़ विभिन्न प्रकार की विकास योजनाओं को बोर्ड की विशेष बैठक में सर्व सहमति से स्वीकृति दी गई है। महापौर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत 28 मुक्तिधाम में स्टैंड, शेड, पक्का बैठक्का एवं चहारदिवारी निर्माण की स्वीकृत योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड -27 के बेतिया मैनाटाड़ रोड में स्थित मुक्तिधाम एवं चहारदिवारीनिर्माण पर 33.60 लाख लागत की स्वीकृति दी गई है।
Posted inNational