अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 18 जनवरी की सुबह से अयोध्या की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मकर संक्रांति की जगह 18 जनवरी की सुबह से भारी वाहनों के डायवर्जन की योजना को लागू करने का निर्देश दिया। साथ ही, अयोध्या जाने वाले चार प्रमुख राजमार्गों और चरण पादुका यात्रा के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज से अयोध्या जाने वाले रास्तों पर 22 जनवरी को अति विशिष्ट अतिथियों के आवागमन के लिए ग्रीन कॉरीडोर की तरह व्यवस्था करने को कहा है। इसके अलावा चरण पादुका यात्रा मार्ग को भी इसी तरह सुरक्षित बनाने को कहा है।
Posted inNational uttarpradesh