ग्वालियर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो छात्र नेताओं पर प्रकरण दर्ज होने के मामले में मेयर पुष्य मित्र भार्गव द्वारा लगाई गई याचिका में मंगलवार को सुनवाई हुई। ग्वालियर हाईकोर्ट में लगाई याचिका में मेयर ने अपनी तरफ से बात रखी। सुनवाई के दौरान जस्टिस रोहित आर्य ने इसे मानवीय कदम बताया। कोर्ट ने संबंधित विभागों को नोटिस जारी कर कुछ सवाल भी पूछे। मेयर ने याचिका में प्रदेश के प्रमुख सचिव, एसपी ग्वालियर और थाना प्रभारी को प्रतिवादी बनाया है। याचिका में यह भी मांग की गई कि प्रोटोकॉल वाहन और सरकारी वाहनों का उपयोग संकट की घड़ी में करने के निर्देश दिए जाएं, अन्यथा समाज में दूसरों की मदद का भाव कम होगा। अब अगली सुनवाई पर संबंधित विभाग अपने जवाब पेश करेंगे।
Posted inNational uttarpradesh
ग्वालियर – ग्वालियर जज के वाहन लूट केस में लगी याचिका पर सुनवाई मेयर की याचिका को कोर्ट ने माना…
