साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘केजीएफ’ से पहचान बनाने वाले एक्टर यश सभी के फेवरेट हैं. साउथ के साथ-साथ हिंदी ऑडियंस के बीच भी यश की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. 8 जनवरी को यश का जन्मदिन होता है. इसे उनके फैंस किसी त्योहार की तरह मनाते हैं. इस साल यश ने अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. हालांकि ये जन्मदिन जन्मदिन बुरी खबर लेकर भी आया. अपने फेवरेट स्टार यश के बर्थडे को लेकर यश के फैंस बहुत एक्साइटेड थे. हालांकि उनके तीन फैंस ने उत्साह के चक्कर में ऐसा कदम उठा लिया, जिसके चलते उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. यश को इस हादसे से बहुत झटका लगा है. ऐसे में वो फैंस के परिवार से मिलने भी पहुंचे और मीडिया की मदद से अन्य फैंस से बड़ी अपील भी की. यश के बर्थडे पर उनके तीन फैंस कर्नाटक के सुरंगी में उनके बर्थडे बैनर लगा रहे थे. इस दौरान उन्हें बिजली का जबरदस्त झटका लगा और उनकी मौत हो गई. वहीं तीन और फैंस बुरी तरह जख्मी हो गए. घायल फैंस को लक्ष्मेश्वर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. खबर मिलने के बाद यश मृतकों के परिवार और घायल फैंस से मिलने पहुंचे
दिल्ली – मैं विनती करता हूं फैंस की मौत के बाद गमगीन साउथ स्टार यश परिवारों को किया आर्थिक
