मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर ऑपरेटर्स ने मालदीव के लिए विमानों की बुकिंग फिर से शुरू करने के लिए ईज़ माई ट्रिप (Ease My Trip) के सीईओ निशांत पिट्टी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर निशांत पट्टी से अनुरोध किया है कि मालदीव में अपनी सेवा फिर से शुरू करें। ईज माय ट्रिप ने दिखाई थी सख्ती बता दें कि मालदीव की बर्खास्त मंत्री द्वारा पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी किए जाने पर ईज़ माई ट्रिप के सीईओ ने मालदीव के लिए सभी बुकिंग कैंसिल कर दिया था और कहा था आगे से कोई भी बुकिंग नहीं करेंगे। बता दें कि ईज़ माई ट्रिप द्वारा बुकिंग कैंसिल किए जाने का मालदीव के पर्यटन क्षेत्र पर काफी असर पड़ा है और आगे भी पड़ेगा।
Posted inNational
माले – बैकफुट पर आया मालदीव! टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन ने Ease My Trip से फिर से बुकिंग शुरू…
