भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (DRDO) के हैदराबाद स्थित आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टैबलिशमेंट (ARDE) ने भारतीय सेना के लिए नई असॉल्ट राइफल लॉन्च की है।इस राइफल का नाम है उग्रम (Ugram Assault Rifle)।यह 7.62x51mm कैलिबर की राइफल है. जिसका वजन चार किलोग्राम से कम है।रेंज 500 मीटर है। आर्मामेंट एंड कॉम्बैट इंजीनियरिंग के डायरेक्टर जनरल शैलेंद्र गडे ने बताया कि कुछ महीनों पहले जनरल स्टाफ क्वालिटेटिव रिक्वायरमेंट्स ने भारतीय सेना के लिए नई राइफल की मांग जताई थी।तब निजी कंपनी के साथ मिलकर डीआरडीओ ने यह राइफल मात्र 100 दिनों में बनाकर तैयार कर दी।